January 1, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

गीता भवन राजा रोड पर दून उद्योग व्यापार मंडल से सम्बद्ध 11 संगठनों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओ व ट्रैफिक की समस्याओं से निदान के लिए एक संयुक्त मोर्चा का गठन किया ।

देहरादून

गीता भवन राजा रोड पर दून उद्योग व्यापार मंडल से सम्बद्ध 11 संगठनों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओ व ट्रैफिक की समस्याओं से निदान के लिए एक संयुक्त मोर्चा का गठन किया ।

संयुक्त मोर्चे का नाम सर्व सम्मति से *संयुक्त बाजार व्यापार मंडल रखा गया ।*

युक्त संयुक्त बाजार व्यापार मंडल में संयुक्त मोर्चा बनाने हेतु निम्नलिखित संगठनों ने आपसी एकता और समस्याओं से संघर्ष के लिए हुंकार भरी :

1. हनुमान चौक पीपल मंडी दुकानदार समिति,

2. अजीत प्रसाद मार्ग व्यापार मंडल

3. मोती बाजार व्यापार मंडल

4. झंडा बाजार व्यापार मंडल

5. तिलक रोड व्यापार मंडल

6. दर्शनी गेट व्यापार मंडल

7. रामलीला बाजार व्यापार मंडल

8. गुरु राम राय मार्केट व्यापार मंडल

9. बाबूगंज व्यापार मंडल

 

उक्त बैठक में सभी व्यापार मंडलों के अध्यक्ष, महासचिव व कार्यकारिणी सदस्य उपस्तित थे ।

उक्त बैठक में *दून उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से*

श्री विपिन नागलिया अध्यक्ष,

श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष,

श्री सुनील मेसोंन महासचिव,

श्री द्रोण गुलाटी दून उद्योग युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष,

पार्षद वैभव अग्रवाल

भाजपा मंडल महासचिव श्री अंकुर जैन सहित अनेकों व्यापारी उपस्तित रहे ।

 

*बैठक में सभी संगठनों द्वारा दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रति सदैव के लिए निष्ठा व सहयोग का संकल्प लिया गया और यह शपथ ली कि कोई शक्ति हमें दून उद्योग व्यापार मण्डल से अलग नहीं कर सकती ।*

 

*बैठक में सभी के द्वारा ध्वनि मत से आपसी एकता व भाईचारे के दम पर सभी चुनौतियों का सामना करने का संकल्प लिया ।*

 

बैठक में क्षेत्रीय व्यापारियों को समस्याओं से निदान दिलाने के लिए नेतृत्व रूप में सर्वसम्मति से श्री राजीव अग्रवाल जी को प्रधान , श्री इंद्र भाटिया जी को महामंत्री और श्री नितेश मेहता जी को कोषाध्यक्ष चुना किया गया ।

उक्त बैठक में कार्यकारिणी का भी गठन करते हुए मार्गदर्शक के रूप में श्री सुधीर कुमार जैन श्री प्रवीण जैन श्री नरेश गुप्ता जी मीडिया संयोजक श्री कृष्ण गुप्ता और कार्यकारिणी सदस्य में श्री मनीष तोमर मोहित रघुवंशी अजय गर्ग अंकुर जैन संजय जैन सतीश कश्यप रितेश अग्रवाल गोपाल गुप्ता प्रदीप चड्ढा दिनेश गुप्ता अजय गर्ग जगमोहन रावत राजेश अग्रवाल वीरेश जैन सुरेंद्र कपूर दीपक गुप्ता अजय गुप्ता अमोद प्रकाश विशाल अग्रवाल आनंद गर्ग को सर्व समिति के मनोनीत किया गया ।

 

 

news