मसूरी। नोएडा से मसूरी आ रही पर्यटकों की टाटा टियागो कार UP-46M/6977 मसूरी देहरादून रोड पर ऋषि आश्रम के समीप शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना मिलने पर पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ टीमें मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी 06 सवारियों को खाई से बाहर निकाला ।
कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे । इनमें से 02 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 04 घायल है सभी को देहरादून अस्पताल भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है ।
More Stories
सीएम के निर्देशानुसार बड़ा मकसद लेकर चलें हैं सविन, प्राजेक्ट कुठालगेट में
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए: सीएम धामी
हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम