April 23, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

पहाड़ों में एक भयानक दुर्घटना मसूरी आ रही है कार खाई में गिरी, 2 की मौत- 4 घायल

पहाड़ों में एक भयानक दुर्घटना मसूरी आ रही है कार खाई में गिरी, 2 की मौत- 4 घायल


मसूरी। नोएडा से मसूरी आ रही पर्यटकों की टाटा टियागो कार UP-46M/6977 मसूरी देहरादून रोड पर ऋषि आश्रम के समीप शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

सूचना मिलने पर पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ टीमें मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी 06 सवारियों को खाई से बाहर निकाला ।

कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे । इनमें से 02 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 04 घायल है सभी को देहरादून अस्पताल भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है ।


news