देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज चैत्र नवरात्रि की माँ दुर्गा का आठवां स्वरूप मां महागौरी को समर्पित दुर्गा अष्टमी के अवसर पर हाथी बड़कला स्थित अपने शासकीय आवास पर नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का विधिवत विशेष पूजन अर्चन किया। मंत्री गणेश जोशी ने कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया दक्षिणा और उपहार देकर मंत्री गणेश जोशी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की उपासना कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि एवं स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारी आस्था और श्रद्धा हमारे त्यौहार समाज को बड़ा संदेश देते हैं। आज के आधुनिक समाज में नवरात्र और अष्टमी पूजन जैसे त्यौहार बेटियों को बेटों के बराबर ही स्थान एवं महत्व और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने और उनका सम्मान करने व बेटियों के संरक्षण का संदेश देता है।
More Stories
भारतीय सेना ने ‘वॉइस ऑफ किन्नौर’ सामुदायिक रेडियो स्टेशन समर्पित किया
डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र हर्रावाला मे जागरण के दौरान पुलिस टीम के साथ अभद्रता व सरकारी कार्याे मे बाधा उत्पन्न करने वाले फरार चल रहे 01 वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार किया।
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया।