मसूरी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज मसूरी पहुंचे जहां उन्होंने सनातन धर्म मंदिर में विजयदशमी की अवसर पर आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कुलड़ी, मसूरी में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दशहरा मेला का भी शुभरंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राम लीला के पात्रों को भी तिलक लगाया और समस्त प्रदेशवासियों को विजय दशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा हम सब में एक बुराई होती है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस विजय दशमी पर हम अपने अंदर की बुराई को खत्म करने का संकल्प ले।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल कुशाल सिंह राणा, दीपक अग्रवाल, रजत अग्रवाल, जगजीत कुक्रेजा, नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद सहित कई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पल्टन बाजार से धामावाला तक पूर्व अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईट के पोलों तथा अन्य विभागीय पोलो पर स्थापित होगें सीसीटीवी कैमरै, डीएम सविन बंसल ने जारी किये आदेश।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूनानक जी की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।