April 23, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

देहरादून के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने की मारपीट

देहरादून के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने की मारपीट


देहरादून के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने मारपीट कर दी। इस मामले में असम पुलिस को शिकायत की गई। असम पुलिस ने जीरो एफआईआर कर अब दून के डालनवाला थाने को केस ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि एक व्यक्ति ने स्कूल में पढ़ने वाले अपने बेटे के साथ मारपीट की शिकायत असम पुलिस से की थी। आरोप है कि हॉस्टल में उसके बेटे के साथ सीनियर छात्रों ने मारपीट की। इस मामले में असम पुलिस ने जीरो एफआईआर ट्रांसफर की है। अब डालनवाला पुलिस ने आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


news