April 22, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

सनातन धर्म मंदिर में विजयदशमी की अवसर पर आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

सनातन धर्म मंदिर में विजयदशमी की अवसर पर आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।


मसूरी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज मसूरी पहुंचे जहां उन्होंने सनातन धर्म मंदिर में विजयदशमी की अवसर पर आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कुलड़ी, मसूरी में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दशहरा मेला का भी शुभरंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राम लीला के पात्रों को भी तिलक लगाया और समस्त प्रदेशवासियों को विजय दशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा हम सब में एक बुराई होती है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस विजय दशमी पर हम अपने अंदर की बुराई को खत्म करने का संकल्प ले।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल कुशाल सिंह राणा, दीपक अग्रवाल, रजत अग्रवाल, जगजीत कुक्रेजा, नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद सहित कई लोग उपस्थित रहे।


news