December 31, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

दिल्ली: ईडी ने सीएम केजरीवाल के सचिव सहित कई आप नेताओं के घर मारे छापे

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन मोड में नजर आ रही है। आज मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर तलाशी ली गई। छापेमारी के तहत दिल्ली-NCR में कम से कम 12 परिसरों को कवर किया जा रहा है।

जांच एजेंसी के अधिकारी केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की जांच कर रहे हैं। आप सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर भी ED की छापेमारी चल रही है।

news