January 1, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

गोल्डन की (Golden Key) डिविजन कॉम्बैट हीलर्स द्वारा भिन्न रूप से सक्षम बच्चों के लिए पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन – गोल्डन की आशा स्कूल में तीन दिवसीय चिकित्सा पहल

‘हर काम देश के नाम’

 

*गोल्डन की (Golden Key) डिविजन कॉम्बैट हीलर्स द्वारा भिन्न रूप से सक्षम बच्चों के लिए पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन – गोल्डन की आशा स्कूल में तीन दिवसीय चिकित्सा पहल*

 

#देहरादून

 

गोल्डन की (Golden Key) डिविजन कॉम्बैट हीलर्स के द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत, गोल्डन की (Golden Key) आशा स्कूल में भिन्न रूप से सक्षम बच्चों के लिए तीन दिवसीय पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी (बाल हृदय रोग) स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों में जन्मजात हृदय रोगों की समय पर पहचान और उपचार की दिशा में ठोस कदम उठाना था।

फील्ड अस्पताल के कमांडिंग ऑफिसर एवं सशस्त्र बलों के वरिष्ठ बाल हृदय रोग विशेषज्ञ कर्नल हरमीत सिंह अरोड़ा, वीएसएम, के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने सभी बच्चों की हृदय जांच की, जिसमें इकोकार्डियोग्राफी जैसे उन्नत परीक्षण शामिल थे।

इस आयोजन में मिलिट्री अस्पताल, देहरादून का सक्रिय सहयोग रहा, जिसने बाल चिकित्सा वार्ड में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराईं। शिविर के दौरान कुछ बच्चों में प्रमुख और मामूली जन्मजात हृदय दोष पाए गए, जिनकी विस्तृत जांच के बाद अभिभावकों को परामर्श प्रदान किया गया तथा आवश्यक उपचार की योजना तैयार की गई।

 

गोल्डन की (Golden Key)आशा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सैन्यकर्मियों के आश्रितों के साथ-साथ असैनिक परिवारों से भी हैं, जो डाउन सिंड्रोम, मानसिक मंदता, बौद्धिक अक्षमता तथा ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर जैसी स्थितियों से प्रभावित हैं। कर्नल हरमीत के अनुसार, इन बच्चों में हृदय दोष की संभावना अधिक होती है, जो उनकी समग्र स्वास्थ्य स्थिति को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में समय रहते इनकी पहचान और इलाज अत्यंत आवश्यक है।

 

 

गोल्डन की (Golden Key) आशा स्कूल, बीरपुर स्थित एक इन्फेंट्री बटालियन द्वारा संचालित है, जो गोल्डन की डिवीजन के अंतर्गत आता है और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) के मार्गदर्शन में कार्यरत है। इस पहल के अगले चरण में, टीम सेना छावनी स्थित अन्य विशेष विद्यालयों में भी ऐसे स्क्रीनिंग शिविर आयोजित करने की योजना बना रही है।

 

 

 

 

 

 

news