देहरादून
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा इस मानसून सत्र का दूसरा वृक्षारोपण अभियान सी 19, टर्नर रोड के पार्क में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 60 वृक्ष रोपित किए गए। रोपित किए गए वृक्षों में अशोका, गुलमोहर, सहजन, नीम, कनेर, चंपा इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए।
देहरादून में बेतरतीब से वृक्षों का अनावश्यक कटान हो रहा है और बागों के बाग निर्माण करने हेतु काटे जा रहे है। विभागों की मिलीभगत के बिना ये संभव नहीं है। पेड़ कटान पर कोई सुनवाई नहीं की जाती और इन मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति इन मुद्दों को हमेशा गंभीरता से लेती है और वर्ष भर में हजारों की तादात में वृक्ष लगते है। टर्नर रोड के निवासियों द्वारा भी समिति से उनकी कॉलोनी में वृक्षारोपण करने हेतु अनुरोध किया, जिसे स्वीकार करते हुए समिति द्वारा आज 20 जुलाई को इस सुंदर से पार्क में भरपूर वृक्ष लगाए ताकि पार्क की सुंदरता में और वृद्धि होने पाए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप अहलूवालिया, सचिव जे पी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, अमरनाथ कुमार, गगन चावला, दीपक वासुदेव, हर्षवर्धन जमलोकी, मंजुला रावत, दीपक सिंह, सुंदर शुक्ला, प्रखर वासुदेव तथा सी 19 टर्नर रोड कॉलोनी वासियों में पीयूष जैन, डी के गुप्ता, डॉ स्मिता मेहरा, बृजेश गुप्ता, भगत जी, खालिद जी, अग्रवाल जी तथा एस सी उप्रेती शामिल रहे।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर