January 1, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

साईबर धोखाधडी के शिकार पीडितों के चेहरों पर मुस्कान लाती दून पुलिस

प्रेम नगर/देहरादून

*साईबर धोखाधडी के शिकार पीडितों के चेहरों पर मुस्कान लाती दून पुलिस*

 

*साइबर धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित व्यक्ति की हरसम्भव सहायता के एसएसपी देहरादून द्वारा अधिनस्त अधिकारियों को दिए है निर्देश*

 

*साईबर हेल्प लाईन पर प्राप्त शिकायत पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के अन्दर 04 अलग-अलग मामलों में पीडितो के लौटाये 2,20,000/- रूपये*

 

*साईबर धोखाधडी से संबंधित किसी भी शिकायत पर तत्काल साईबर हेल्प लाईन नं0 1930 पर दें सूचना, सर्तक रहे, सुरक्षित रहें*

 

*थाना प्रेमनगर*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधीनस्थों को साईबर धोखाधडी के मामलो में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्ति की हर सम्भव सहायता किये जाने के निर्देश दिये गये है।

 

निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा साईबर हेल्प लाईन 1930 के माध्यम से प्राप्त 04 शिकायतों से सम्बन्धित पीडितों से पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई। पीडितो द्वारा बताया गया कि उनको किसी अन्जान नम्बर से फोन आया था, जिनके द्वारा पीडितों को अपने विश्वास में लेते हुए उनके मोबाइल फोन पर ओ0टी0पी0 भेज उसके सम्बन्ध में पीडितों से जानकारी मांगी गयी तथा विश्वास में आकर पीडितों द्वारा ठगों को ओ0टी0पी0 बता दिया गया। जिसकी सहायता से ठगों द्वारा उनका फोन हैक करते हुए उनके एकाउण्ट में जमा सारे रूपये निकाल लिये गये।

 

दून पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुये पीडितो के एकाउण्ट की डिटेल प्राप्त की गई तथा उनके एकाउण्ट से जिस अकाउण्ट में रूपये ट्रांसफर हुए थे उन एकाउंटों को तत्काल फ्रीज किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा सम्बन्धित फ्रिज अकाउण्ट मे जमा धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक से आवश्यक पत्राचार करते हुए पीडितों के बैक अकाउण्ट में 2,25,000/-रूपये वापस कराये गये।

 

अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाकर पीडितों द्वारा दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

 

पीडितों द्वारा बताया गया कि वो अपनी मेहनत की कमाई को अपनी आखों के सामने जाता देख हिम्मत हार गये थे, किन्तु दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से ही उनकी धनराशि उन्हें वापस मिलना सम्भव हो सका।

 

*विवरण व्यक्ति*

 

1- पंकज कुमार नि0 प्रेमनगर देहरादून मूल निवासी बिहार। *(वापस करायी गई धनराशि -30000/- रु0)*

 

2- अंजली निवासी हरियाणा *(वापस करायी गई धनराशि – 66000/- रु0)*

 

3- चण्डी प्रसाद सुयाल राघव विहार प्रेमनगर देहरादून। *(वापस करायी गई धनराशि -30000/-रू0)*

 

4- रघुवीर सिंह निवासी कोटद्वार हाल नि० बिधौली प्रेमनगर देहरादून

*(वापस करायी गई धनराशि 99,000/-रू0)*

 

*पुलिस टीम :-*

 

म०आ० नीता *(विशेष प्रयास)*

news