“एक उत्थान एक प्रयास स्वावलंबन महिला समिति हमेशा महिलाओं को जोड़ने का कर रही है प्रयास
देहरादून
नगर निगम देहरादून से महिला संगठन कर्ता श्रीमती रमा जोशी जी समिति एवं उम्मीद स्वायत्त सहकारिता संघ की अध्यक्ष हेमा परिहार जी द्वारा रायपुर विधानसभा के रांझावाला एवं गुज़रूं वाला मै महिलाओं को नगर निगम देहरादून में आजीविका स्वयं सहायता समूह से जोड़कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी एवं सशक्त बनने के लिए सकारात्मक सोच, कड़ी मेहनत, भगवान पर भरोसा एवं भाईचारा निभाना व एकजुटता के लिए अग्रेषित किया।।
मेरी बहनों द्वारा बताया गया कि हेमा दीदी से जुड़ना हमारा भाग्य नहीं सौभाग्य है।।
महिलाओं को जोड़ने वाली श्रीमती हेमा परिहार श्रीमती लता सेमवाल, अनीता थापा, सुनीता तमांग ,अनीता लोधी, मीरा शर्मा एवं कई अन्य महिलाओ का प्रयास रहा।।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर