January 1, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कमल सिंह रजवार के नेतृत्व में प्रतिनिधीमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास में जाकर मुलाकात की।

देहरादून

कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कमल सिंह रजवार के नेतृत्व में प्रतिनिधीमंडल ने  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के आवास में जाकर मुलाकात की। जिसमें सभी पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्रीजी को परिषद के निर्माणाधीन भवन के शेष बचे हुए कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य कूर्मांचल भवन में किया जाए उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, गुणवत्ता पर कोई भी समझौता स्वीकार नहीं है। इसलिए कूर्मांचल भवन के निर्माण में परिषद के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी भी है कि वे निर्माण कार्य की देखरेख करे, कही कोई कमी हो तुरंत कार्यदायी संस्था को सूचित करें।

साथ ही हेमा परिहार जी द्वारा CM धामी जी को बताया किआजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की चिंता करते हुए महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की चर्चा करते हुए धामी जी को उत्तराखंड के लिए उत्कृष्ट एवं कार्य करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रतिनिधि मंडल में परिषद के महासचिव गोविंद पांडे, संरक्षक आर एस परिहार, सांस्कृतिक सचिव बबीता साह लोहनी, प्रेमा तिवारी, उत्तम अधिकारी,माजरा शाखा के अध्यक्ष परमानंद जोशी ,हेमा परिहार एवं मनमोहन बटकोरा आदि उपस्थित रहे।

news