देहरादून/प्रेम नगर
सिद्धपीठ श्री सनातन धर्म मन्दिर प्रेमनगर एवं स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के तत्वाधान में प्रेमनगर मंदिर परिसर में एक योग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें प्रेमनगर क्षेत्र के योग प्रेमियों ने एवं महर्षि वाल्मीकि शिक्षा संस्कार केन्द्र के बच्चों ने भाग लिया।

योग एवं ध्यान गुरु श्री मनीष सहगल जी के सानिध्य में यौगिक क्रियाएं, आसान इत्यादि की गईं। उन्होंने योग से स्वास्थ्य लाभ एवं इसकी निरंतरता पर ध्यान आकर्षित किया। संयोजक श्री गुलशन माकिन ने कहा कि योग दिवस पर 21 जून को नगर में कोई सामूहिक कार्यक्रम न होने के कारण 22 जून को योग जागरूकता हेतु यह योग शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मंदिर प्रधान श्री सुभाष माकिन, विवेकानंद संस्थान अध्यक्ष श्री के के अरोड़ा, गुलशन माकिन, डी सी ध्यानी, पारुल विश्नोई, तीरथ सिंह, डी सी बंसल सहित नगर के अन्य योग प्रेमियों ने भाग लिया।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर