जिला प्रशासन की जनहित में प्रयुक्त अपार शक्तियों का एक और दृष्टांत
यातायात में बाधक बन रहे ब्रहमकमल रोटरी को एक ही रात में किया वियोजित ।
पार्किंग, आईएसबीटी फ्लाईओवर दुरस्ती, ट्रैफिक लाईट स्थापन, स्पीड ब्रेकर्स, डिवाईडर्स, चौराहे निर्माण पश्चात अब सुधारात्मक विधवंस के एक्शनः
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया था अहम निर्णय ।
जिलाधिकारी सविन बंसल सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश ।
देहरादून
जन दुर्घटनाओं जन जहमत का कारकः बन रहे ब्रह्मकमल चौक, जिला प्रशासन ने किया रातोरात तटस्थ करा दिया गया है। जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में आयोजित की गई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले में दुर्घटना के कारण तथा यातायात बाधित करने वाले स्थानों पर समिति द्वारा सुधारात्मक कदम उठाने का निर्णय लिया गया था जिसके सापेक्ष यह कार्य किया गया है।
ग्रेट वैल्यू चौक में ब्रहमकमल के कारण चौक की गोलाई अधिक है, जिससे यातायात हो रहा था प्रभावित, सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में सुधारीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसी कड़ी में आईएसबीटी सड़क सुरक्षा सुधारीकरण एवं ड्रेनेज कार्य अपने अंतिम चरण में जिसकामाननीय मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। यातायात के दृष्टिगत चौक चौराहा का सुधारीकरण एवं सौंदर्यकरण कार्य जारी है जिसे 15 जून से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटना संभावित चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर भी किए गए हैं स्थापित है। यातायात सुगमता के लिए राजपुर रोड में सड़कों पर डिवाइडर के साथ ही शहर में 11 नए व्यस्तम चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य गतिमान। जिलाधिकारी द्वारा यातायात के दृष्टिगत चौराहों पर जेबरा क्रॉसिंग एवं लेफ्ट टर्न फ्री करवाने के यातायात पुलिस को निर्देशित किया है। ।
More Stories
देवप्रयाग में शुरू की शॉर्ट फिल्म *Alaknanda Tu, Main Bhagirathi* की शूटिंग!
जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट करते उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी
अधिकारियों ने एसईओसी से की रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी