April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

रायपुर क्षेत्र में जन सेवा केन्द्र में हुई लूट की घटना में फरार अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त मे

Dehradun

 

*अभियुक्त को दून पुलिस ने जहांगीरपुरी दिल्ली से किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था लूट की घटना को अंजाम*

 

*घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल*

 

*थाना रायपुर*

 

दिनांक 11-03-2025 को वादी श्री मंजीत पाल पुत्र सुरेश पाल निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर एक तहरीर उनके भाई के भगत सिंह कालोनी में स्थित जन सेवा केन्द्र में अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्तियों द्वारा दुकान के गल्ले में रखे पैसे लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर अज्ञात अभियुक्तगणों के विरूद्ध लूट की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 01: मौ0 दिलशाद पुत्र शफीक 02: साहिल पुत्र यूनुस तथा 03: कामिल पुत्र कयूम को कोतवाली तथा रानीपोखरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में घटना में शामिल जहांगीरपुरी दिल्ली निवासी 02 अन्य अभियुक्तों 01: राहुल राजपूत तथा 02: मोहित के नाम प्रकाश में आये थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया तथा दिनांक: 17-03-2025 को घटना में शामिल 01 अन्य अभियुक्त राहुल राजपूत को जहांगीरपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

 

राहुल राजपूत पुत्र महाराज सिंह निवासी आई -1309 जहांगीरपुरी, मॉडल टाउन ए ब्लाक, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष

 

*पुलिस टीम :-*

 

1- उ०नि० राजीव धारीवाल

2- का० मुकेश कण्डारी

3- का० प्रेम पंवार

The post रायपुर क्षेत्र में जन सेवा केन्द्र में हुई लूट की घटना में फरार अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त मे appeared first on Punjab Times.

news

You may have missed