April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

ब्लाक प्रमुख ( प्रशासक) मठोर सिंह चौहान के नेतृत्व में कालसी ब्लाक टीम ने जिलधिकारी सविन बंसल का जताया आभार

जो कहा वो किया.जिलाधिकारी सविन का शुक्रिया

चकराता

– ब्लाक प्रमुख ( प्रशासक) मठोर सिंह चौहान के नेतृत्व में कालसी ब्लाक टीम ने जिलधिकारी सविन बंसल का जताया आभार

जो कहा वो किया.जो मांगा वो दिया.श्रद्धेय जिलाधिकारी सविन बंसल जी आपका दिल से शुक्रिया?

कालसी ब्लाक की टीम अपने मुखिया ब्लाक प्रमुख ( प्रशासक) मठोर सिंह चौहान व प्रधान संगठन अध्यक्ष जवाहर चकित के संयुक्त नेतृत्व में जिलधिकारी सविन बंसल से मुलाकात करने पहुंची.तीन महत्व पुर्ण मांगो को पुरा करने पर कालसी ब्लाक टीम ने DM साहब को पांच धामो का स्मृति चिन्ह.शॉल अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए आभार जताया. ब्लाक प्रमुख टीम व प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी का आभार जताते कहा कि तीन प्रमुख मांगे आपने तत्काल पूरा की है जिसके लिए हम पुरे क्षेत्र की तरफ से आभार व अभिनंदन व्यक्त करते है.इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख भीमसिंह चौहान. कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल.प्रधान संगठन सचिव अनिल तोमर. प्रवक्ता कांति चौहान आदि मौजूद रहे.

 

भीमसिंह चौहान

ज्येष्ठ प्रमुख कालसी

यह तीन मांगे हुई पुरी

1- CHC सहिया में सीटी स्केन मशीन स्थापित. रेडियोलाजिस्ट की भी व्यवस्था की

2- नागथात क्षेत्र के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की. नागथात स्वास्थ्य केन्द्र मे ही रहेगी तैनात

3- देहरादून से लांघारोड होकर कालसी तक इलैक्ट्रोनिक बस की सुविधा मिलेगी।

The post ब्लाक प्रमुख ( प्रशासक) मठोर सिंह चौहान के नेतृत्व में कालसी ब्लाक टीम ने जिलधिकारी सविन बंसल का जताया आभार appeared first on Punjab Times.

news

You may have missed