April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

सेवा प्रदान करतीं महिलाओं को सम्मान

सेवा प्रदान करतीं महिलाओं को सम्मान

देहरादून

सीनियर सिटिजन सोसायटी प्रेम नगर देहरादून द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भिन्न–भिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही महिलाओं को सम्मान प्रदान किया गया।

सम्मानित महिलाएं –

नजमा परवीन, निस्वार्थ वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में समर्पित,

पारुल विश्नोई जो गरीब परिवारों के बच्चों के उत्थान व शिक्षा के सेवा क्षेत्र में समर्पित,

सुमिती नौटियाल पर्यावरणविद,

गरिमा जो पशु पक्षियों की सेवा में समर्पित।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मकानी नेगी प्रशानिक अधिकारी, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. लालिमा वर्मा के वी एस सहायक आयुक्त (से.नि.) व सोसायटी उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनजीत शर्मा उत्तराखंड प्रांत फेडरेशन की उपाध्यक्ष एवं मैडम निधि डबराल पुलिस सब–इंस्पेक्टर मंच पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन सरिता कुड़ियाल द्वारा किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं को अंग–वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया।

डा. लालिमा, कार्यक्रम अध्यक्ष व सहायक आयुक्त, (से नि), केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने उद्बोधन में अनेक क्षेत्रों में सेवा दे रही महिलाओं के बारे में बताया और अपने जीवन काल में जब वह प्रिंसिपल थीं अपने संस्मरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि एक महिला इतने बड़े पद पर हो, दंभ भरे पुरुषों को नहीं भाता था और यदा कदा परेशान करते रहते थे।

फेडरेशन फॉर सीनियर सिटीजन सोसायटी ऑफ उत्तराखंड की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती मंजीत शर्मा ने आज महिलाएं घर, गांव, प्रांत व राष्ट्र में प्रखरता से योगदान कर रही महिलाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष ए के कौल, सचिव गुलशन माकिन, उपाध्यक्ष कैप्टन एच पी पुरोहित, अशोक, सूरज भाटिया, एस के चावला, सोमनाथ, बी बी कौल, संतोष, भूषण भाटिया, संजय भाटिया, डा कौशिक, चंपा, मां भवानी संकीर्तन मंडल से विनीता व मंडल की अनेक महिलाओं सहित सोसायटी कार्यकारिणी सदस्य अपनी धर्म पत्नियों के साथ उपस्थित रहे।

news

You may have missed