April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से ओएनजीसी हैड नीरज शर्मा ने की शिष्टाचार भेंट

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से ओएनजीसी हैड नीरज शर्मा ने की शिष्टाचार भेंट

 

देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में ओएनजीसी के हैड (प्रधान निगमित प्रशासन) नीरज शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने उन्हें नए दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें ओएनजीसी के सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े कार्यों और उत्तराखंड में चल रही परियोजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ओएनजीसी द्वारा राज्य में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा जताई। इस दौरान दीपक कुमार, पवन सैनी, विशाल शर्मा उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरबर्टपुर कर्नल ओपी फरस्वान और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून कर्नल यूएस रावत ने भी भेंट कैबिनेट मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर जनपद में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

news

You may have missed