देहरादून
*घर से नाराज होकर आयी नाबालिग युवती को परिजनों से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई परजिनों के चेहरों पर मुस्कान*
*ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस को लावारिस अवस्था में घूमती हुयी मिली थी एक नाबालिग युवती*
*युवती से पूछताछ में उसके द्वारा घर से नाराज होकर ऋषिकेश आने की दी थी जानकारी*
*पूलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये युवती के परिजनों से सम्पर्क कर बुलाया ऋषिकेश*
*नाबालिग युवती के किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द*
*युवती को सुकुशल अपने बीच पाकर परिजनों द्वारा शुभकामना संदेश लिखकर नम आँखों से जताया दून पुलिस का आभार*
*कोतवाली ऋषिकेश*
दिनांक 23/01/2025 को ऋषिकेश पुलिस को थाना क्षेत्र में एक बालिका लावरिस हालत में घूमते हुये मिली थी, पुलिस टीम द्वारा बालिका को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया, जहाँ उससे पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह जबलपुर, म0प्र0 की रहने वाली है तथा परिजनों द्वारा किसी बात को लेकर उसे डांटने पर वह घर से नाराज होकर ऋषिकेश आ गयी थी।
जिस पर पुलिस द्वारा द्वारा तत्काल जबलपुर पुलिस से सम्पर्क कर बालिका के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी कर उनका नम्बर प्राप्त किया गया तथा परिजनो से सम्पर्क कर वीडियो कॉल के माध्यम से बालिका की परिजनों से वार्ता करायी गयी तथा उन्हें कोतवाली ऋषिकेश में बुलाकर बालिका को सकुशल परजिनों के सुपुर्द किया गया।
बालिका को सकुशल अपने पास पाकर परिजनों द्वारा दून पुलिस की कार्यशैली व सोम्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुये शुभकामना संदेश के माध्यम से नम आँखों से दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
*पुलिस टीमः-*
1- हे0का0 प्रदीप कुमार
2- म0हे0का0 रेखा राणा
3- कानि कोमल
More Stories
डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र हर्रावाला मे जागरण के दौरान पुलिस टीम के साथ अभद्रता व सरकारी कार्याे मे बाधा उत्पन्न करने वाले फरार चल रहे 01 वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार किया।
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया।
कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा करते कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी