April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

मैक्स अस्पताल देहरादून में नेत्रम आई केयर के सहयोग से रेटिना सर्जरी की हुई शुरुआत

मैक्स अस्पताल देहरादून में नेत्रम आई केयर के सहयोग से रेटिना सर्जरी की हुई शुरुआत


 

देहरादून

 मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून ने नेत्रम आई केयर के सहयोग से अपनी उन्नत रेटिना चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत की है, जिसमें उच्च तकनीकी और बेहतरीन देखभाल के साथ रेटिना से जुड़ी बीमारियों की सर्जरी की जा रही है, इसमें विट्रेक्टोमी भी शामिल है।

रेटिना से जुड़ी बीमारी अक्सर क्रोनिक बीमारियों जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड़ प्रेशर, किडनी की बीमारी या ट्रॉमा से जूझ रहे मरीजों में देखी जाती है,इसके अलावा बढ़ती उम्र से संबंधित कारणों से भी यह बीमारी हो सकती है।  यदि समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो ये समस्याएं गंभीर दृष्टिहीनता या अंधेपन का कारण बन सकती हैं।

मैक्स अस्पताल, देहरादून के नेत्र रोग विशेषज्ञ (Vitreoretina, ROP, and Uvea Specialist)  डॉ. बी.एम. विनोद कुमार ने कहा, “ जिन लोगों को किड़नी की बीमारी,   डायबिटीज या ब्लड़ प्रेशर  है, उन्हें नियमित रूप से  रेटिना और फंडस स्क्रीनिंग करानी चाहिए, उन्होंने कहा कि सही समय पर इलाज कराने से रेटिना की समस्याओं को बढ़ने से रोका जा सकता है और दृष्टि को भी बचाया जा सकता है। इसलिए हमने लोगों को आंखों की बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए 28 फरवरी तक नेत्र रोग विभाग में नि:शुल्क फंडस फोटो चेक-अप की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

 

डॉ. कुमार ने बताया कि “मैक्स अस्पताल देहरादून अब रेटिना चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, साथ ही सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल होने के कारण आईसीयू की भी सुविधा उपलब्ध है, जिससे मरीज को सर्जरी के दौरान सुरक्षा और उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल सुनिश्चित होती है।

 

मैक्स अस्पताल, देहरादून की नेत्र रोग विशेषज्ञ (Cataract, Cornea, and LASIK Specialist) डॉ. सोनल बंगवाल ने अस्पताल के रेटिना विभाग में उपलब्ध अत्याधुनिक उपचारों  के बारे में बताते हुए कहा कि “हमारे पास  ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी (OCT) टेस्ट, डायबेटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल वेन ऑक्लूज़न और आयु संबंधी मैक्युलर डिजेनेरेशन (ARMD) के लिए इन्ट्राविट्रियल इंजेक्शन, डायबेटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल डिटैचमेंट और वेन ऑक्लूज़न के लिए रेटिना लेजर उपचार, स्यूचरलेस विट्रेक्टोमी (23/25G पार्स प्लाना) तेज़ रिकवरी के लिए,  रेटिनल डिटैचमेंट सर्जरी,प्रीमैच्योर शिशुओं में रेटिनोपैथी (ROP) के लिए लेजर और इन्ट्राविट्रियल इंजेक्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

डॉ. सोनल ने कहा कि हमारा लक्ष्य रेटिना रोगियों को  शीघ्र निदान, प्रभावी उपचार और दृष्टि संरक्षण प्रदान करना है, ताकि सभी इस खूबसूरत दुनिया को अपनी आंखों से साफ – साफ देख पाएं।

 

 

About Max Healthcare:

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (मैक्स हेल्थकेयर) भारत के सबसे बड़े हेल्थकेयर ऑर्गनाइजेशंस में से है। नवीनतम टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक शोध के दम पर मैक्स हेल्थकेयर क्लीनिकल एक्सीलेंस एवं पेशेंट केयर के मामले में सर्वोच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कुल 22 अस्पतालों के संचालन (करीब 5,000 बेड) के साथ उत्तर भारत में मैक्स हेल्थकेयर की उल्लेखनीय उपस्थिति है। इसके नेटवर्क में कंपनी एवं उसकी सब्सिडियरीज द्वारा संचालित सभी अस्पताल एवं मेडिकल सेंटरपार्टनर हेल्थकेयर फैसिलिटीज एवं मैनेज्ड हेल्थकेयर फैसिलिटीज शामिल हैं। इनमें दिल्ली एनसीआर में साकेत (3 हॉस्पिटल)पटपड़गंजवैशालीराजेंद्र प्लेसद्वारकानोएडा व शालीमार बाग के अत्याधुनिक टर्शरी एवं क्वाटर्नरी केयर हॉस्पिटल्सलखनऊमुंबईनागपुरमोहालीबठिंडादेहरादून के एक-एक हॉस्पिटलगुरुग्राम व बुलंदशहर के सेकेंडरी केयर हॉस्पिटल और दिल्ली-एनसीआर में नोएडालाजपत नगर (दो सेंटर) व पंचशील पार्क के मेडिकल सेंटर और मोहालीपंजाब का एक मेडिकल सेंटर शामिल है।

इन अस्पतालों के अतिरिक्तमैक्स हेल्थकेयर अपने ब्रांड मैक्स@होम और मैक्स लैब्स के तहत क्रमश: होमकेयर और पैथोलॉजी बिजनेस का संचालन भी करता है। मैक्स@होम के तहत घर पर ही हेल्थ एवं वेलनेस सर्विसेज प्रदान की जाती हैंजबकि मैक्स लैब के तहत अपने नेटवर्क से बाहर के मरीजों को भी डायग्नोस्टिक्स की सुविधा प्रदान की जाती है।


news

You may have missed