January 1, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

 दूरस्त टीम सबसे पहले पहुँची जिनका उप जिलाधिकारी मसूरी अनामिका द्वारा फूलों की माला एवं मंत्र उच्चारण कर स्वागत किया गया।


 

देहरादून

नगर निकाय निर्वाचन की नगर पालिका परिषद मसूरी की दुधली पोलिंग बूथ की

दूरस्त टीम सबसे पहले पहुँची जिनका उप जिलाधिकारी मसूरी अनामिका द्वारा फूलों की माला एवं मंत्र उच्चारण कर स्वागत किया गया। यहाँ वोट प्रतिशत भी बहुत बढ़िया 86% रहा । इससे टीम का मनोबल काफ़ी बढ़ा ।

 

उप जिलाधिकारी मसूरी ने पोलिंग पार्टी का सम्मान करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार में सभी अधिकारी कार्मिकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


news