April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी।

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी।


देहरादून 

*अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी।*

 

*अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी में लिप्त 03 अभियुक्तो कोे दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्तो के कब्जे से लगभग 04 पेटी अग्रेंजी/देशी शराब हुई बरामद*

 

*तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज*

 

  नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गई:

 

*01: कोतवाली पटेलनगर*

 

पटेलनगर पुलिस द्वारा दिनांक 14.01.2025 को बाजार चौकी व नयागाँव चौकी क्षेत्र से अलग-अलग स्थानो से मुखबीर की सूचना पर शराब तस्करी में लिप्त 02 अभियुक्तों (1) मनीष कुमार पुत्र स्व0 स्वर्ण लाल (2) गुरुप्रीत सिंह उर्फ बोनी पुत्र स्व0 प्रीतम सिंह को कुल 110 पाउच देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो के विरुद्व थाना पटेलनगर पर अभियोग क्रमशः मु0अ0सं0-28/2025 व मु0अ0सं0-28/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।

 

 *नाम पता अभियुक्त :-*

 

(1)-मनीष कुमार पुत्र स्व0 स्वर्ण लाल निवासी ग्राम भूडपुर शिमला बाईपास थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 42 वर्ष । 

(2)-गुरुप्रीत सिंह उर्फ बोनी पुत्र स्व0 प्रीतम सिंह निवासी 592 ब्रहमपुरी निरंजनपुर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 37 वर्ष । 

 

*बरामदगी विवरण :-*

1-देशी शराब 110 पाउच 

 

*2- कोतवाली ऋषिकेश*

 

 

दिनांक 14.01.2025 को चैकिंग के दौरान कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा जंगलात बैरियर देहरादून रोड ऋषिकेश से 01 अभियुक्त साहिल पुत्र अब्दुल रशीद को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुये एक्टिवा वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कोतवाल ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

 

*नाम/पता अभियुक्त। -*

 

साहिल पुत्र अब्दुल रशीद निवासी शान्तिनगर बनखण्डी ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

   

*बरामदगी :-*

(1)-70 पव्वे अंग्रेजी शराब 

(2)- वाहन संख्या यू0ए014ए-3444 एक्टिवा


news

You may have missed