April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिये दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान।

आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिये दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान।


देहरादून

*कालसी क्षेत्र में युवाओं कों नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ।*

 

*पूर्व से नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की काउन्सलिंग कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए किया प्रेरित*

 

*स्वयं नशे से दूर रहते हुए अपने आस-पास के लोगो को भी नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करने के लिए आमजन को किया प्रेरित*

 

*थाना कालसी*

 

नशा उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा दिये गए निर्देशों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अवगत कराते हुए अपने अपने क्षेत्रों में आम जन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही नशे की गिरफ्त में आये युवाओं की कॉउंसलिंग करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

उक्त निर्देशों के अनुपालन में कालसी पुलिस द्वारा पुरानी कालसी क्षेत्र में टैक्सी यूनियन कालसी के सदस्यों तथा आम जनमानस के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों तथा उससे होने वाली हानियों के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही आमजन को नशे के विरुद्ध जंग में एकजुट होकर आगे आने तथा नशा उन्मूलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जन के साथ नशा उन्मूलन पर चर्चा करते हुए सुझावों का आदान- प्रदान किया गया।

 

जागरूकता गोष्ठी के उपरान्त थाना क्षेत्र में पूर्व से नशे की लत से ग्रसित युवकों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उन्हें अपनी नशे की लत का त्याग कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त उक्त युवकों को भी नशे से दूर रहने तथा अपने परिचितों को भी नशा उन्मूलन की दिशा में जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

 

जागरूकता कार्यक्रम में उपिस्थत सभ्रांत व्यक्तियों तथा आम जनमानस ने दून पुलिस द्वारा नशा उन्मूलन के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। साथ ही भविष्य में नशा उन्मूलन के क्षेत्र में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के प्रति आस्वस्त किया गया।


news

You may have missed