देहरादून
*सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वालों का दून पुलिस उतार रही सुरूर।*
*विगत 04 माह के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 4453 व्यक्तियों के विरूद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही*
*सभी को थाने लाकर किया पुलिस एक्ट में चालान, वसूला 15,43,750/- (पंद्रह लाख तैतालिस हज़ार सात सौ पचास) रू0 का जुर्माना।*
*ड्रंक एण्ड ड्राइव में 1300 से अधिक व्यक्तियों को कराई हवालात की सैर।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत विगत 04 माह के दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 4453 व्यक्तियों को थाने लाया गया, जिनके विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 15,43,750/- रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त रात्रि चेकिंग के दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1314 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा सभी वाहनों को सीज किया गया।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर