देहरादून
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि फूड डिलीवरी बॉयज को लेकर कई शिकायतें सामने आई हैं। इसके चलते रात में उनकी चेकिंग के आदेश दिए गए हैं, क्योंकि खाने की आड़ में अन्य सामग्री की डिलीवरी की घटनाएं भी सामने आई हैं।
देहरादून में अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्वॉयज रात 12 बजे तक ही भोजन की डिलीवरी करेंगे। इसके बाद किसी भी डिलीवरी ब्वॉय द्वारा किए गए ऑर्डर की जांच की जाएगी और नियम उल्लंघन करने पर डिलीवरी ब्वॉय और रेस्टोरेंट संचालक दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर में बार, क्लब और रेस्टोरेंट को निर्धारित समय तक ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं। रात 11 बजे के बाद इन प्रतिष्ठानों के संचालन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि देर रात ऑनलाइन फूड डिलीवरी के माध्यम से नशीली सामग्री और शराब की भी आपूर्ति की जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने रात 12 बजे तक डिलीवरी करने का आदेश दिया। इसके बाद किसी भी अनधिकृत डिलीवरी की जांच की जाएगी। पुलिस द्वारा यह कदम रेस्टोरेंट और बार के देर रात तक संचालन पर भी कड़ी निगरानी के तहत उठाया गया है।
More Stories
डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र हर्रावाला मे जागरण के दौरान पुलिस टीम के साथ अभद्रता व सरकारी कार्याे मे बाधा उत्पन्न करने वाले फरार चल रहे 01 वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार किया।
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया।
कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा करते कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी