April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

PM मोदी आज देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, संसद भवन में सजेगा मंच


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में संसद परिसर की लाइब्रेरी में हिंदी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। अभिनेता विक्रांत मैसी रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अभिनीत यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को हुई गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है। द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे नई दिल्ली में संसद परिसर की लाइब्रेरी में हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। अभिनेता विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अभिनीत यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को हुई गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है।

इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे, जिसमें 1,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर मुसलमान थे, उस वक्त पीएम मोदी गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे।
फिल्म में विक्रांत मैसी बने पत्रकार

द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत मेसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। पीएम मोदी अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखेंगे।

 

The post PM मोदी आज देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, संसद भवन में सजेगा मंच appeared first on Punjab Times.


news

You may have missed