हल्द्वानी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बसी एक छोटी-सी पहल ने आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। प्लांट ऑर्बिट, भारत के सबसे तेजी से उभरते हुए ऑनलाइन पौधा नर्सरी के रूप में उभरा है। गगन त्रिपाठी द्वारा स्थापित इस स्टार्टअप ने न केवल पौधों की गुणवत्ता बल्कि सस्ती कीमतों में उन्हें ग्राहकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा है। प्लांट ऑर्बिट मुख्य रूप से ऐसे पौधों में विशेषज्ञता रखता है जो खासकर कम देखभाल में भी पनपते हैं, जिसमें रसीले पौधे (Succulents) प्रमुख हैं।
गगन त्रिपाठी की कृषि विज्ञान में विशेष पृष्ठभूमि और पौधों के प्रति गहरे लगाव के चलते प्लांट ऑर्बिट की पहचान गुणवत्तापूर्ण पौधों के लिए होती है। यहाँ करीब 250 किस्मों के पौधे उपलब्ध हैं, जैसे एकेचेवेरिया, हावोर्थिया, लिथोप्स और क्रासुला। ये पौधे शहरी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं, जो घर में हरियाली लाने के इच्छुक हैं।
इस स्टार्टअप की खासियत सिर्फ सस्ती कीमत नहीं है, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाले पौधों को देशभर में पहुँचाना भी है। प्लांट ऑर्बिट ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक सक्रिय ग्राहक समुदाय का निर्माण किया है और इसकी ग्राहक केंद्रित रणनीति ने इसे एक भरोसेमंद नाम बना दिया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिए ग्राहक आसानी से अपने पसंदीदा पौधों का चयन कर सकते हैं, और देशभर में कहीं से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
गगन त्रिपाठी का विजन लोगों को प्रकृति से जोड़ना है। उनकी योजना है कि आने वाले समय में प्लांट ऑर्बिट अपने उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाए और हरियाली को बढ़ावा देने वाले कई नए उपक्रम शुरू करे।
More Stories
पल्टन बाजार से धामावाला तक पूर्व अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईट के पोलों तथा अन्य विभागीय पोलो पर स्थापित होगें सीसीटीवी कैमरै, डीएम सविन बंसल ने जारी किये आदेश।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूनानक जी की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।