April 21, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

बिना अनुमति के रोड कटिंग करने पर एस०के गुप्ता एण्ड कम्पनी वैन्डर रिलाइन्स जिओ पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज। 

बिना अनुमति के रोड कटिंग करने पर एस०के गुप्ता एण्ड कम्पनी वैन्डर रिलाइन्स जिओ पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज। 


देहरादून

शहीद मेजर सूर्यप्रताप सिंह (कैनाल रोड़) मोटर मार्ग में बिना अनुमति के पट्री में रोड कटिंग की गई है। जिस एस०के गुप्ता एण्ड कम्पनी वैन्डर रिलाइन्स जिओ के विरूद्ध सहायक अभियन्ता सप्तम, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, देहरादून द्वारा सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचाए जाने पर थाना राजपुर रोड में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम के स्पष्ट निर्देश हैं कि विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु सड़क खोदने से पूर्व समिति की अनुमति लिया जाना आवश्यक है।

—-0—-

 


news