November 16, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

आतिशी ने राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही एक बड़ा एलान किया, केजरीवाल के लिए किया ‘त्याग


नई दिल्ली। आतिशी ने राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही एक बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने सीएम पद की शपथ लेने के बाद निर्णय लिया है कि वे अरविंद केजरीवाल के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली रखेंगी।

आतिशी का कहना है कि इस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल ही बैठेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल फिर से दिल्ली के सीएम बनेंगे और फिर केजरीवाल की इस कुर्सी पर बैठेंगे।

आतिशी ने खाली क्यों छोड़ी सीएम की कुर्सी

मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि चुनाव के बाद फिर से केजरीवाल ही दिल्ली के सीएम होंगे। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में फिर से आप की जीत होगी और केजरीवाल की सीएम बनेंगे और इस कुर्सी पर बैठेंगे।

आतिशी के पास हैं 13 विभाग

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, बिजली, शिक्षा, राजस्व, वित्त,योजना, सेवाएं, सतर्कता व जल सहित सभी 13 विभाग अपने रखे हैं। यह वह विभाग में जिनमें सबसे अधिक काम होना है ऐसे में आने वाले समय में उनके सामने काम को पटरी पर लाना चुनौतियां भी रहेंगी।

हालांकि उनके मंत्रिमंडल में शपथ लेने वालों में चार मजबूत और अनुभवी साथी हैं। इनमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत के नाम शामिल हैं। सुल्तानपुर माजरा से पहली बार के विधायक अहलावत दिल्ली मंत्रिमंडल में नया चेहरा हैं।


news

You may have missed