श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। शुक्रवार देर रात उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके के चक टपर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
इलाके में ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी भी कार्रवाई की जिसमें तीन आतंकी मारे गए। आतंकी की पहचान और उसके समूह का पता लगाया जा रहा है फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।
बीते शुक्रवार किश्तवाड़ में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना के दो जवान बलिदान हो गए थे। किश्तवाड़ में जिस जगह पर हमला हुआ वहां से 20 किमी दूर प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पीएम की जनसभा के कुछ घंटे पहले हुए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
More Stories
मन्दिर मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
स्कूलों में बच्चों को पाठ्यचर्या में श्रीमद् भगवत गीता का अध्ययन भी कराया जाए- मुख्यमंत्री।
जन दुर्घटनाओं जन जहमत का कारकः ब्रह्मकमल चौक, जिला प्रशासन ने किया रातोरात तटस्थ