April 23, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न – Punjab Times

विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न – Punjab Times


“विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न”

देहरादून…….

दो दिवसीय विद्यालयी जनपदीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज देहरादून में किया गया। बालक वर्ग में अंडर 14, 17 व 19 तथा बालिका वर्ग में 17 व 19 आयु वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बॉक्सर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। रिंग ऑफिशियल के रूप में डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया, पंकज सती, मोहन गौड, रोहित नेगी, विजय ठाकुर एवं दीपक ने अपने दायित्व का निर्वहन कर सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग प्रधानाचार्य दीपाली जुगरान जिला खेल समन्वयक रवि रावत नरेश गुरूंग घनश्याम आर्य जयंत कुमार नरगिस इरफान ज्योत्सना कामिनी जयदेव रावत चंद्रपाल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।


news