लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने बिजली, बाढ़ और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सदन में आकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष के नेता और सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय ने कहा, प्रदेश इस समय बाढ़, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार की समस्या जैसे गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है। इसपर स्पीकर सतीश महाना ने उनसे कहा, “हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है, आप ऐसा करेंगे और हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।”
विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे का स्वागत किया, जिन्हें सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके बाद सीएम योगी ने अपने मंत्रिमंडल के चार नए मंत्रियों ओपी राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा का सदन में परिचय कराया।
More Stories
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कृषि मंत्री गणेश जोशी के द्वारा 40 प्राकृतिकविदों को प्रमाणित किया गया
डी०ए०वी महाविद्यालय में इंडियन कांउसिल आफ सोशल रिसर्च द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को सम्बोधित करते कृषि मंत्री गणेश जोशी।
गंगा दीपोत्सव में लगभग 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट