April 22, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

जनरल विंग शिवपुरी जनकल्याण समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को किया नमन…

जनरल विंग शिवपुरी जनकल्याण समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को किया नमन…


देहरादून/प्रेम नगर

जनरल विंग शिवपुरी जनकल्याण समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद करते हुए क्षेत्रवासियों द्वारा श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित कर मोन धारण करते हुए नमन किया गया।

छोटे बच्चों को समिति के सदस्य (Ex. सूबेदार मेजर) गुणानन्द गोदियाल व समिति के उपाध्यक्ष विजय क्षेत्री द्वारा कारगिल विजय दिवस की बहादुरी के बारे में जानकारी दी और उनको भारतीय सेना के प्रति प्रोत्साहित किया।

समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह खालसा ने मौके पर क्षेत्रवासियों को विजय दिवस की बधाई देते हुए शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर सुनील थापा, अमित चौधरी, अंजू रानी, रूपाली गोदियाल, मनीष भाटिया, रेणु रतूड़ी, रजनी रावत आदि मौजूद रहे।


news