April 21, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

कुर्माचल परिषद के पदाधिकारीगण तिलक लगाकर एवं हरेले के तिनके आशीष स्वरूप भेंट कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को हरेला पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते

कुर्माचल परिषद के पदाधिकारीगण तिलक लगाकर एवं हरेले के तिनके आशीष स्वरूप भेंट कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को हरेला पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते


देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के हाथी बड़कला स्थित कैंप कार्यालय में आज लोकपर्व हरेला के अवसर पर कुर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हे तिलक लगाकर एवं हरेले के तिनके आशीष स्वरूप भेंट कर हरेला पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पुष्पा बिष्ट, विजय बिष्ट सहित कूर्मांचल परिषद के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


news