April 21, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

जन सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें उद्योग समूह-सुमित खिमटा

जन सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें उद्योग समूह-सुमित खिमटा


नाहन

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत अपना महत्वपूर्ण योगदान समाज को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों और ढांचागत विकास में सीएसआर की अहम भूमिका है।

उपायुक्त सुमित खिमटा आज शुक्रवार को नाहन में विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ सीएसआर सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

सुमित खिमटा ने बैठक में पधारे औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों से आहवान किया कि सभी समूह सीएसआर के तहत अधिक से अधिक योगदान देकर सामाजिक दायित्व का निर्वहण करें। उन्होंने विभिन्न उद्योगों द्वारा समय-समय पर सीएसआर के तहत दिये जा रहे सहयोग की सराहना भी की।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सत्ती, मेंबर सेक्रेटरी रचित शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजीव ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा अजीत चौहान के अलावा विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

.0.


news