कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती देहरादून नगर निगम के वार्ड 07 कैनाल रोड़ से निवर्तमान पार्षद कमल थापा एवं उनके भाई धरनीधर थापा से मुलाकात कर उनका कुशलछेम जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
More Stories
मध्य कमान का अलंकरण समारोह बरेली में आयोजित किया गया।
मैक्स अस्पताल, देहरादून ने हार्ट फेलियर अवेयरनेस वीक पर लोगों को किया जागरुक
जिला में चयनित होगा सौर मॉडल गांव -विवेक शर्मा