April 23, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

हर हाल में पकड़ने का करें प्रयास…लोगों को करें जागरुक,भेड़िये के हमले पर CM योगी का निर्देश

हर हाल में पकड़ने का करें प्रयास…लोगों को करें जागरुक,भेड़िये के हमले पर CM योगी का निर्देश


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बहराइच में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। आदमखोर भेड़िये के लगातार हो रहे हमलों के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने न‍िर्देश जारी क‍िए हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जा रहे हैं, उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें। लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं। जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग लिया जाए।


news