September 19, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान


देहरादून

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, स्कूल, कालेज एवं संगठनों की भागीदारी कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए।

तिंरगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित कराते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों कालेजों एवं संगठनों की सहभागिता बनाने, तिरंगा संगीत कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का प्रसारण, तिंरगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मेरी माटी मेरादेश अभियान के तहत् बनाए गए शिलापटों के पास प्रतिज्ञा के कार्यक्रम आयेाजित किये जा रहा है।

वहीं विभिन्न स्थानों पर तिंरगा यात्रा आयोजित की जा रही है। आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालतेे हुए। तिरंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा स्थानीय भाषा में प्रतिज्ञा लेते हुए जनमानस को भी प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 से 14 अगस्त 2024 तक वृहद्धस्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आज नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद, नगर निकाय क्षेत्रों में जिला पंचातीयीराज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वृृहद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।

 

—-0—

 


news

You may have missed