देहरादून
*सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*थाना त्यूणी*
आज दिनांक 12/05/2025 को थाना त्यूणी में वादी नीरज शर्मा द्वारा सुलेमान खान नाम की फेसबुक आई०डी० से मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के विरुद्ध फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर तत्काल थाना त्यूणी पर मु0अ0स0- 14/25, धारा 197 BNS व 66 IT Act बनाम सुलेमान खान पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए, अभियुक्त के उक्त कृत्य से आमजन के बीच काफी रोष व्याप्त था तथा अभियुक्त द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने व शांति व्यवस्था भंग करने का लगातार प्रयास किया जा रहा था, जिसके दृष्टिगत पुलिस द्वारा अभियुक्त सुलेमान को 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया, जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त :-*
सुलेमान पुत्र तालिब हुसैन निवासी ग्राम- मेद्रथ ,थाना त्यूणी, देहरादून
More Stories
सैनिकों के सम्मान में 14 मई को देहरादून में आयोजित होगी भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा।
स्ट्रीट क्राइम पर देहरादून पुलिस का पलटवार…..स्नैचिंग करने वाले पहुँचे हवालात
नाम बड़े और दर्शन छोटे, दिव्यांग असहाय बालिकाओं को आश्रय की जरूरत पड़ने पर काम नहीं आई तथाकथित दिव्यांग कल्याण वाली नामी संस्थाएं