December 31, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

सैन्य अस्पताल देहरादून एवं स्टेशन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने विश्व एड्स दिवस 2025 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए*

‘हर काम देश के नाम’

 

*सैन्य अस्पताल देहरादून एवं स्टेशन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने विश्व एड्स दिवस 2025 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए*

 

देहरादून

 

विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर सैन्य अस्पताल (एमएच) देहरादून और स्टेशन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (एसएचओ) देहरादून द्वारा सैनिकों व उनके परिवारों में एचआईवी/एड्स संबंधी जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक कलंक को कम करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रमों की शुरुआत 29 नवंबर 2025 को की गई, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय अपर कैंप और केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर के छात्रों के लिए एचआईवी/एड्स जागरूकता व्याख्यान और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य संबंधी समझ को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सुदृढ़ करना था।

मुख्य कार्यक्रम 01 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल अपर्णा ने अपने उद्घाटन संबोधन में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता, रोकथाम के उपाय और समय पर जांच की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद कर्नल आलोक गुप्ता, ऑफिसर कमांडिंग—एसएचओ, ने संक्रमण के तरीकों, बचाव के उपायों एवं सामान्य भ्रांतियों पर विस्तार से जानकारी दी।

उत्तराखंड फैमिली वेलफेयर विभाग के हंसा समूह द्वारा प्रस्तुत लघु नाटक ने रोकथाम, सामाजिक उत्तरदायित्व और एड्स से जुड़े कलंक को खत्म करने का प्रभावी संदेश दिया। इसके उपरांत चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कर्नल जे. एम. जयराजप्रकाश, रजिस्ट्रार—एमएच देहरादून, ने भी प्रेरक संबोधन देते हुए जागरूकता व सहानुभूति की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का समापन चाय सत्र और एसएचओ देहरादून द्वारा आयोजित स्वास्थ्य प्रदर्शनी से हुआ, जिसमें एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारीपूर्ण चार्ट, पोस्टर और शैक्षणिक सामग्री प्रदर्शित की गई।

इस अवसर पर कुल 192 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें 06 अधिकारी, 32 जेसीओ, 79 अन्य रैंक और 75 परिवार सदस्य शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

news