April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

सर्वाइकल केंसर टीकाकरण शिविर में सौ छात्राओं को लगाई वैक्सीन आयुष फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से

सर्वाइकल केंसर टीकाकरण शिविर में सौ छात्राओं को लगाई वैक्सीन आयुष फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से


देहरादून

शहर के लक्ष्मण चौक स्थित अखिल भारतीय महिला आश्रम पर आयुष फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

 

शिविर में डाक्टरों के द्वारा छात्राओं को केंसर के संबंधित जानकारी दी गई वही सैकड़ों छात्राओं को सर्वाइकल केंसर की वैक्सीन भी लगाईं गई।

सोमवार आयुष फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से स्वर्गीय आयुष मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वाइकल केंसर टीकाकरण का शिविर का शुभारंभ डा तेजस्वी माथुर ने डा वंदिता पाण्डेय के साथ स्वर्गीय आयुष मिश्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकम को संबोधित करते हुए डॉ माथुर ने छात्राओं को बाहर के खानपान से परहेज करने की सलाह दी उन्होंने बताया कि कोई भी बीमारी सबसे ज्यादा इन्हीं बाहरी खान पान से फैलती हे उन्होंने बताया कि सर्वाइकल केंसर की जानकारी देते हुए समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी हे। वही डा वंदिता पाण्डेय ने बताया कि सर्वाइकल केंसर 45 से 65 वर्ष के बीच में महिलाओं को ज्यादा अटैक करता हे ये एक वायरस की वजह से फैलता हे। इसको फैलने में 10 से 15 वर्ष लगते हे इसलिए इसके जानकारी होना अति आवश्यक हे उन्होंने 9 वर्ष के बाद बालिकाओं को टीकाकरण जरूर कराना चाहिए जिससे बीमारी से बचा जा सकता हे।

 

वही ट्रस्ट के सह संस्थापक संजीव मिश्रा ने फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया केंसर जैसी बीमारी से अपने पुत्र के जाने के बाद उनको विचार आया कि जब वह सब कुछ होते हुए अपने पुत्र को नहीं बचा सके तो उन गरीब और अनाथ बच्चों का क्या होगा तभी उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा के साथ इस फाउंडेशन की स्थापना की ओर गरीब और असहाय बच्चों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया ।

इसी क्रम में आज अच्छे डाक्टरों द्वारा सभी के सहयोग से कई विद्यालय एवं अनाथ आश्रम की बच्चियों का टीकाकरण किया जा सका हे।

 

इस अवसर पर फाउंडेशन की संस्थापक प्रीती मिश्रा, अखिल भारतीय महिला आश्रम की अध्यक्ष सविता रानी, पूर्व अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह, पूर्व उप परिवहन आयुक्त सुधांशु गर्ग, अनाथ आश्रम संचालक स्वामी शिवओम, राजेंद्र सिंह ढिल्लो, नरेश सिंघल, डॉ जितेंद्र ठाकुर, राजीव मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, भारती पाठक, अभिषेक पाठक , महक एवम हर्षिका मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।


news

You may have missed