January 1, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

व्यापार मंडल प्रेम नगर के पूर्व अध्यक्षों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।

देहरादून/प्रेम नगर

व्यापार मंडल प्रेम नगर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश की आजादी का पर्व 15 अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सर्वप्रथम पूर्व में सेवा दे चुके व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ मनमोहन सिंह. कृष्ण खत्री,अनिल ग्रोवर, महेश शर्मा, स्वर्ग आश्रम के पूर्व सेवादार नरेंद्र खत्री एवं मौजूदा सेवादार सुभाष नागपाल मंडी समिति की अध्यक्ष तरुण चक्रवर्ती, सासंद प्रतिनिधि सूरज प्रकाश भाटिया सभी ने मिलकर ध्वजारोहण किया

ये पल अपनेआप में व्यापारी एकता के साक्षी बने

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छोटे छोटे बच्चों ने देश भक्ती के गीता गा कर सभी व्यापारियों का मन मोह लिया

कार्यक्रम का संचालन मोहन सिंह खालसा ने किया और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कृष्णा खत्री ने सेवारत अध्यक्ष राजेश भाटिया और राजीव पुंज की तारीफ करते हुए कहा कि हमें सब को बहुत खुशी है कि आज की युवा पीढ़ी हम सब को सदैव साथ लेकर चल रही है

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राजीव पुंज ने आजादी के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें सिर देकर आजादी मिली है

बंटवारे के बाद कैसे हमारे  बुजुर्गगो ने हमे और परिवार को संभाला ये सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते है

पुंज ने भारतीय सेना और सभी सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ करते हुए कहा कि *तिरंगा हवा से नहीं फौजी भाइयो की साँसो से लहरता है *

सभा के अन्त में धराली में हुए भीषण प्राकृतिक आपादा में बिछड़े परिवारों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन रखा गया

 

तदोपरांत राष्ट्रीय गान गाया गया सभा की समाप्ति पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश भाटिया ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए 15 अगस्त की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कार्यक्रम की शोभा को बढाने में सभी व्यापारियों विशेष कर अमित भाटिया,मोहित ग्रोवर, कुणाल ग्रोवर,संजीव भाटिया, बाबू भाई,आनंद बांगा, सरदार मनजीत सिंह, लाल चंद खेत्रपाल सभी का पूर्ण सहयोग रहा

news