कोटद्वार। प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम कोटा में सक्रिय गुलदार को सोमवार रात ट्रैक्यूंलाइज कर पिंजरे में कैद कर दिया गया। गुलदार को गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज में ले जाया गया है। 19 अगस्त की रात ग्रामसभा गुठेर्ता के अंतर्गत ग्राम कोटा निवासी भारत सिंह के नाती आदित्य पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह शाम करीब साढ़े सात बजे घर के आंगन में खेल रहा था।
देर रात आदित्य का क्षत-विक्षत शव घर से दूर जंगल में बरामद हुआ। आदित्य सोमवार सुबह ही अपनी मां अर्चना देवी के साथ ही ग्राम उनेरी स्थित अपने घर से ननिहाल कोटा आया था। घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी।
More Stories
सीएम के निर्देशानुसार बड़ा मकसद लेकर चलें हैं सविन, प्राजेक्ट कुठालगेट में
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए: सीएम धामी
हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम