देहरादून
‘धर्मपुर विधानसभा’ के अंतर्गत कैंट क्षेत्र के ‘इन्द्रपुरी फार्म, मोथरोवाला’ में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर धर्मपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री विनोद चमोली द्वारा श्री अशोक सिंह परिहार ,धर्मपत्नी श्रीमती हेमा परिहार
के आवास पर’सरकारी सस्ते गल्ले’ की दुकान का विधिवत शुभारम्भ किया।।

जिसमें समस्त इंद्रपुरी ग्राम वासी एवं क्षेत्र वासियों ने “प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री” “श्री पुष्कर सिंह धमी जी” एवं धर्मपुर विधानसभा के आदरणीय “विधायक श्री विनोद चमोली जी” का 24 वर्षों के बाद क्षेत्र वासियों को (सौगात)व सहूलियत देने पर धन्यवाद एवं आभार जताया।।
कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी गण पाषर्दगढ़ एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।।

सभी आये हुए ग्राम वासियों ने माँ भगवती से परिहार परिवार के व्यापार की उन्नति/प्रगति की कामना करते हूऐ बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।।

शामिल इंद्र पुरी के आदरणीय अध्यक्ष श्री सी बी क्षेत्री जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरिता लिंगवाल जी, वार्ड 83 के पार्षद आदरणीय दर्शन लाल बिंजौला जी, वार्ड 85 के पार्षद सोबत चंद्र रमोला जी, पूर्व पार्षद मामचंद वर्मा जी, जिला पूर्ति विभाग से ( इंस्पेक्टर पंत जी) कुर्मांचल सांस्कृतिक परिषद माजरा शाखा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं शाखा संरक्षक श्री महेश पांडे जी आदरणीय अध्यक्ष श्री परमानंद जोशी जी, पूर्व अध्यक्ष श्री गंभीर सिंह रावत जी,वार्ड 79 के आदरणीय पार्षद दीपक नेगी जी, पर्यावरण संयोजक श्री जगदंबा नौटियाल जी पूर्व सैनिक अजय प्योनोली
सामाजिक कार्यकर्ता विजय भट्ट जी, (राशन डीलर) श्री देवेंद्र जी एवं काफी संख्या में मातृशक्ति हो भाई बंधु शामिल रहे।।

More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर