‘हर काम देश के नाम’
*रायवाला मिलिट्री स्टेशन में भव्य पूर्व सैनिक रैली का आयोजन*
देहरादून
रायवाला मिलिट्री स्टेशन में गरुड़ गनर्स द्वारा 08 नवम्बर 2025 को एक भव्य मेगा पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। इस वार्षिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वेटरस तथा उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का उद्देश्य सेवानिवृत्त सैनिकों, युद्ध वीरों, दिव्यांग सैनिकों और वीर नारियों के साथ एकजुटता प्रकट करना तथा यह संदेश देना था कि वे सेवा निवृत्ति के बाद भी सशस्त्र बल परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं।

इस अवसर पर उत्तराखंड सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ रायवाला मिलिट्री स्टेशन के कमांडर, एमएच रूड़की के कमांडेंट सहित सशस्त्र बलों के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन के गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका जारी रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया, जो उनके त्याग, समर्पण और देश सेवा के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक रहा।
रैली में एक विशेष चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, डर्मेटोलॉजी और डेंटल विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नि:शुल्क जांच एवं परामर्श प्रदान किया। पूर्व सैनिकों को आवश्यक दवाइयाँ वहीं उपलब्ध कराई गईं।
इसके अतिरिक्त, सेना की विभिन्न कल्याणकारी एजेंसियों और संगठनों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें पूर्व सैनिकों की पेंशन, अधिकार एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया।
रैली के दौरान उपस्थित लोगों को वित्तीय एवं कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी नवीनतम नीतिगत जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। यह आयोजन न केवल संवाद एवं समाधान का एक प्रभावी मंच सिद्ध हुआ, बल्कि इसने पूर्व सैनिकों और सशस्त्र बलों के बीच अटूट संबंधों को और सुदृढ़ किया।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर