‘हर काम देश के नाम’
*यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा (II) 2025 में आरआईएमसी का उत्कृष्ट प्रदर्शन 27 में से 22 कैडेट सफल*
देहरादून
‘क्रैडल ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC), देहरादून ने एक बार फिर अपने शानदार शैक्षणिक इतिहास में एक और उपलब्धि जोड़ दी है। 14 सितम्बर 2025 को आयोजित UPSC NDA लिखित परीक्षा (II) 2025 में सम्मिलित हुए 27 कैडेट्स में से 22 कैडेट्स ने सफलता प्राप्त की है, जो संस्था की सर्वांगीण विकास और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विशेष रूप से उल्लेखनीय यह है कि पहली बार परीक्षा देने वाले 18 कैडेट्स में से 15 ने सफलता प्राप्त की, जो कॉलेज की सशक्त अकादमिक तैयारी, अनुशासित प्रशिक्षण और प्रेरणादायक मार्गदर्शन की पुष्टि करता है।
वर्षों से, RIMC द्वारा NDA लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैडेट्स की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यह सफलता किसी संयोग का परिणाम नहीं, बल्कि प्रतिदिन का अनुशासन और समर्पण है, जिसे कॉलेज के NDA सेल, प्रेरक शिक्षकों और दूरदर्शी कमांडेंट कर्नल राहुल अग्रवाल के नेतृत्व में प्राप्त किया गया है।
इस उपलब्धि पर कर्नल राहुल अग्रवाल ने कहा, “RIMC केवल परीक्षाओं की तैयारी नहीं कराता, बल्कि हम राष्ट्र की सेवा के लिए चरित्रवान, निष्ठावान और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण भविष्य के सैन्य अधिकारी तैयार करते हैं।”
कॉलेज शीघ्र ही सफल कैडेट्स के लिए SSB (सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) तैयारी आरंभ करेगा, ताकि वे चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए मानसिक दृढ़ता, आत्मविश्वास और आवश्यक कौशल के साथ तैयार हो सकें।
यह उपलब्धि केवल शैक्षणिक सफलता का प्रमाण नहीं, बल्कि RIMC की उस महान परंपरा का उत्सव है, जो अनुशासन, परिश्रम, नेतृत्व और देशभक्ति जैसे मूल्यों पर आधारित है यही मूल्य हर RIMC कैडेट के व्यक्तित्व की पहचान हैं।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर