देहरादून
पूजा अर्चना आरती का कार्यक्रम सभी भक्तो द्वारा बड़े ही भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुई । तत्पश्चात 10 बजे श्री श्री शायमा काली पूजा उत्सव मे उमड़ी भक्तो क़ी भीड़ मे भव्य रूप से कनकांजलि रस्म सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में पारंपरिक रंग दिखने को मिला जिसमे सिन्दूर खेला की रस्म बड़ी ही आनंदमय रूप के साथ सभी स्त्रियों द्वारा संपन्न क़ी गयी ।
तत्पश्चात करीब दोपहर 2 बजे आयोजक श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति रजि द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु पूजा स्थल से मालदेवता नदी के लिए जयकारो के साथ रवाना हुए। सर्राफा कारोबारियों द्वारा झाँकी का स्वागत फूलो की वर्षा कर किया गया साथ ही माँ काली के उद्धघोषों के साथ मूर्ति विसर्जन हेतु रवाना हुई।
आज के कार्यक्रम में सर्राफा मंडल अध्यक्ष श्री सुनील मेसोन, काली पूजा समिति के अध्यक्ष तपन मन्ना, सुरजीत बग,राम कृष्ण जना, गौतम सासमल,नीलू दोलाई,समर बारी, प्रसन्नजीत अदक, जुगल मायति,सनथ सामंत,तपन मंडल,बलाई मयति,बालाराम,गणेश,रघुनाथ, राधनाथ,अजय,तारक,अरुण,लखन,बिद्दुत,उत्तम,प्रशांता,शन्तु,भोपाल,मानस, महानंदा,अशीम,शैली,बिलटू इत्यादि मौजूद रहे।
More Stories
*श्री गुरु नानक देव जी के 555वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन।
उत्तराखण्ड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून- सीएम