‘हर काम देश के नाम’
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत गर्ब्यांग गांव को पॉली हाउस भेंट किया
पिथौरागढ़
सीमांत क्षेत्रों में सतत आजीविका को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारतीय सेना की पंचशूल ब्रिगेड ने ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत वाइब्रेंट विलेज गर्ब्यांग के निवासियों को एक पॉली हाउस भेंट किया।

पिथौरागढ़ जिले के दुर्गम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित गर्ब्यांग गांव सामरिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सेना द्वारा प्रदान किया गया यह पॉली हाउस स्थानीय किसानों के लिए कृषि उत्पादन में वृद्धि, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और कठोर मौसम में भी वर्षभर खेती संभव बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा।

यह पहल भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम, रिवर्स माइग्रेशन नीति और राष्ट्र निर्माण की भावना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य सीमांत गांवों का पुनरुत्थान करना तथा ग्रामीण युवाओं को अपने ही गांवों में आत्मनिर्भर आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है।
‘ऑपरेशन सद्भावना’ के माध्यम से भारतीय सेना सीमांत क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों के कल्याण हेतु अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रही है। इस तरह की जनहितैषी पहलें न केवल स्थानीय समुदायों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में योगदान देती हैं, बल्कि सेना और नागरिकों के बीच विश्वास, सहयोग और सद्भाव के रिश्ते को भी और मजबूत बनाती हैं।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर