September 19, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

बहुउद्देशीय शिविर* आयोजित किए – Punjab Times


रुद्रप्रयाग

 

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं उनकी जानकारी आम जन मानस तक उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को *बहुउद्देशीय शिविर* आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विभागों द्वारा उनसे संबंधित संचालित योजनाओं, प्रमाण-पत्र, कार्ड आदि की जानकारी एवं लाभ देते हुए जनता की समस्याओं का निदान किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार तहसील ऊखीमठ के सारी में जुलाई माह के प्रथम शनिवार (06 जुलाई) को *बहुउद्देशीय शिविर* आयोजित किया जाएगा। इसी तरह तहसील जखोली के चिरबटिया में माह अगस्त के पहले शनिवार (03 अगस्त) को *बहुउद्देशीय शिविर* का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को *बहुउद्देशीय शिविर* आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान समस्त विभागों द्वारा अपने विभाग की योजना से आम जन मानस को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित तिथियों में उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ आम जन मानस तक पहुंचाने हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टाॅल लगाकर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविरों हेतु सभी आवश्यकत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

 

 


news