December 31, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

प्रेम नगर क्षेत्राधिकार श्री मति रीना राठौर का थाना प्रेम नगर में भव्य स्वागत

देहरादून/प्रेम नगर

प्रेम नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश भाटिया और सहयोगी मोहन सिंह खालसा के नेतृत्व में प्रेम नगर क्षेत्राधिकार श्री मति रीना राठौर के द्वारा थाना प्रेम नगर  में अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान सीओ मेम का थाना प्रेम नगर पहुंचने पर पुष्प कुंज देकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया

मीडिया प्रभारी मोहन सिंह खालसा ने संरक्षक राजीव पुंज ओर सहयोगी मोहित ग्रोवर,लाल चन्द खेत्रपाल, रवींद्र सिंह खालसा एवं हेली वीर जी सभी ने पुलिस अधिकारीयो को सदैव पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

इसी तरह पुलिस अधिकारीयो द्वारा भी सामाजिक एवं व्यापारी हित मे पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया

कार्यकम के अंत में थाना प्रभारी श्री कुंदन राम ने व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए सदैव सहयोग का आश्वासन दिया

news